जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश के अलवर और धौलपुर में कांग्रेस को पंचायत चुनाव मे बड़ी सफलता मिली है। जीत से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने मीडिया से मुताबिक होते हुए कहा कि दोनों जिलों की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाया है। जबकि भाजपा को आइना दिखाया है कि भाजपा ने राजस्थान में 3 साल में ना तो विपक्ष के तौर पर कुछ किया ना ही केंद्र की मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे किए। डोटासरा ने कहा कि दोनों जिला परिषदों में कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ जिला प्रमुख बनाएगी तो वहीं 22 में से 15 जगह कांग्रेस प्रधान बनाएगी। डोटासरा ने कहा कि मुझे भाजपा से सहानुभूति है कि 22 में से केवल दो जगह बहुमत के साथ भाजपा के प्रधान बनेंगे। डोटासरा कहा ने कहा कि 492 पंचायत समिति मेंबर में से कांग्रेस को 208 पंचायत समिति सदस्य मिले, जबकि भाजपा को 158 पर संतोष करना पड़ा। 72 जिला परिषद में से कांग्रेस को 42 तो भारतीय जनता पार्टी के केवल 26 जिला परिषद सदस्य जीते हैं।
0 टिप्पणियाँ