बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बीकानेर से डूंगरगढ़ लखासर गांव पहुंचे. जहां प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर उनके शिविर का अवलोकन किया और इस दौरान हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर भी जमकर प्रहार किए। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे हैं। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अवलोकन के लिए आए गहलोत ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान गहलोत ने शिविर का अवलोकन किया और शिविर स्थल पर अलग-अलग विभागों की लगी स्टॉल पर जाकर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की। अपने संबोधन में गहलोत ने प्रदेश सरकार ने अब तक अपने कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाया। गहलोत ने विपक्ष पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि हुए कोरोना के काल में भी लगातार 400 से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसके माध्यम से अधिकारियों से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना का हाल में मजदूरों के पलायन, ऑक्सीजन की कमी और इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर लगातार काम किया। प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान में बेहतर काम हो रहा है। उनका आम जनता के काम एक ही जगह पर हो जाए। इसलिए पिछले कार्यकाल में भी इस तरह के कैंप लगाए गए थे। अब फिर से आम जनता को राहत देने के लिए 21 विभागों के काम इन शिविरों में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को परिमाण मिलना चाहिए तो लापरवाही बरतने हैं उन पर कार्रवाई भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी हम सब जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा करने के लिए काम करना चाहिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी रही लेकिन राज्य सरकार ने अपने स्तर पर बेहतर काम किया।