जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। उन्होंने कहा कि आज उस महान नेता की पुण्यतिथि है और हम सब उन्हें नमन करते हैं।सीएम गहलोत रविवार को रन फॉर वूमेन पावर को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस दौड़ से निश्चित तौर से महिलाओं और आम लोगों में इंदिरा जी के बताए हुए एकता और अखंडता का संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में इंदिरा जी के संदेश की देश को सबसे ज्यादा जरूरत है। सीएम गहलोत कहा कि इंदिरा जी के कारण ही देश में हरित क्रांति और गरीबी हटाने का महत्वपूर्ण काम हुआ। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के नेतृत्व में ही पोकरण में भारत में पहला परमाणु विस्फोट किया और दुनिया को यह संदेश देने का प्रयास किया कि भारत सुरक्षा की दृष्टि से किसी से पीछे नहीं है। सीएम गहलोत ने केंद्र की मौजूदा सत्ता पर बैठे लोगों पर आरोप लगाया कि वह दुर्भाग्य से देश की सत्ता पर बैठे हैं और सवाल उठाते हैं कि आखिर कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि आज आधुनिक देश और जयपुर का विकास हुआ है वह किसकी देन है। सीएम गहलोत ने वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और कहा कि उनकी जयंती भी आज है हम उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि पटेल के कारण ही देश की देशी रियासतें आज देश में शामिल हो सके हैं और उन्होंने एकता का संदेश देकर देश को अखंड रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और हेरिटेज नगर निगम की मेयर भुनेश गुर्जर सहित विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रन फॉर वूमेन पावर दौड़ का इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार कोआयोजन किया । इस दौर को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल तरीके से अपने निवास से रवाना किया
0 टिप्पणियाँ