अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर जिले में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने जिला प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। इस दौरान बलवीर छिल्लर ने कहा कि मेरे ऑफिस में भ्रष्टाचार का कोई कॉलम नहीं है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी अपना तबादला करवा लें।
दरअसल अलवर में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने रविवार को जिला प्रमुख कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला। इस दौरान बलवीर छिल्लर ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, लोगों को सड़क पानी बिजली मिले। इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी या तो अपना तबादला करवा ले या भ्रष्टाचार करना छोड़ दें। मेरे ऑफिस में भ्रष्टाचार के लिए कोई कॉलम नहीं है। छिल्लर ने कहा कि जिस व्यक्ति का काम किया जाएगा। किसी भी काम के पैसे लेने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको तुरंत हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके प्रयास किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ