श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वार्षिक कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लोकसभा सांसद निहाल चन्द के रायसिंहनगर स्थित आवास पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक (गौसेवा सेल) हाजी दादू खान जोईया के नेतृत्व में अन्य सदस्यों हाजी शमाऊन खान, मोहब्बत अली, अल्ताफ हुसैन और अन्य लोगों ने “गाय के गौबर” से निर्मित अगरबत्ती और दीपक भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा पूरे संभाग में यह अगरबत्ती और दीपक जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों व आमजन को पवित्र भेंट के रूप में दिए जायेंगे । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा देश में देशप्रेम, एकता और भाईचारा कायम रखने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है । लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसको देश में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने की दिशा में एक अनूठी पहल बताया है । इस अवसर पर लोकसभा सांसद द्वारा जिला श्रीगंगानगर गौसेवा सेल के संरक्षक के तौर पर मदन लाल मदान, जोधेवाला (श्रीगंगानगर) की नियुक्ति कर उनको मनोनयन प्रदान किया गया ।
0 टिप्पणियाँ