कोटा हंसपाल यादव।
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जहा राज्य सरकार लगातार विशेष छूट देकर आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई है, वही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के गृह क्षेत्र कोटा में भी प्रशासन शहरों के संग प्रशासन गांवों के संग शिविर को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं । कोटा में भी नगर विकास न्यास की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने भूखंडों, आवासों के पट्टे के आवेदन के साथ अन्य कार्यों के लिए भी आवेदन कर रहे हैं । न्यास द्वारा जिनके पट्टे तैयार कर दिए गए हैं उनको पट्टे भी लगातार सौपे जा रहे है। खास बात यह है आज अवकाश के दिन भी आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज भी नयापुरा तरणताल परिसर में शिविर लगाया गया है । नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी लगातार शिविरों में पहुंचकर फीडबैक ले रहे हैं । शिविर में पहुंचने वाले आवेदकों को सरकार द्वारा अभियान के तहत दी जा रही सभी रियायतों का लाभ मिल सके इसके लेकर लगातार मौके पर पहुँचकर निर्देश दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ