जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं राज-काज न्यूज़ के प्रधान संपादक प्रवीण दत्ता को लाइफटाइम अवॉर्ड से नवाजा गया। महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे समाज के वरिष्ठतम पत्रकार विभूति स्वर्गीय राजेंद्र कुमार अजय, स्वर्गीय श्याम राय भटनागर एवं वीर सक्सेना की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट एवं मीडिया एक्सीलेंसी तथा संवाद श्री सम्मान से वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विशिष्ट अतिथि अनूप बरतरिया, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप माथुर ने की। कार्यक्रम के संयोजक एवं जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया कि लाइफटाइम अवॉर्ड हेतु सम्मानित पत्रकार अशोक भटनागर, सुधांशु माथुर, प्रवीण दत्ता, एल एल शर्मा, एल सी भारतीय को श्रीफल, शाँल, एवं सम्मान शील्ड से नवाजा गया। स्वर्गीय श्याम राय भटनागर मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए सर्वश्री दुर्गेश भटनागर, उमंग माथुर, संजीव माथुर, सुभाष सक्सेना, योगिता माथुर, विशाल माथुर 1st india, विशाल माथुर समाचार जगत, दीपक पवार को सम्मानित किया गया।स्वर्गीय वीर सक्सेना संवाद श्री सम्मान सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना, राजकुमार मल्होत्रा, हंस कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ