डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से आ रही एक कार से अवैध सोना और चांदी बरामद की है। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार से 340 ग्राम सोने और 19 किलो 976 ग्राम चांदी के आइटम बरामद किए गए हैं।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से सोने-चांदी की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस ने गुजरात की ओर से आ रही एक कार को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के पीछे की सीट के नीचे छुपाकर रखे सोने और चांदी के जेवरात व अन्य चीजें बरामद हुईं। चालक रमेश रावल निवासी मझौले इन सोने-चांदी में किसी तरह के कागजात पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने सोने-चांदी को जब्त कर लिया। चालक से पूछताछ की जा रही है। कार से 340 ग्राम सोने और 19 किलो 976 ग्राम चांदी के आइटम बरामद किए गए हैं।