जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार देर रात को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पेट्रोल 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। ऐसे में प्रदेश में पेट्रोल अब 116.67 रुपये और डीजल 107.98 रुपए प्रति लीटर होगा। इस माह 24 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। आपको बता दे, कि जनवरी में पेट्रोल की कीमत 91.09 रुपए प्रति लीटर थी। बीते 10 महीने में करीब 25 रुपये पेट्रोल पर बढ़ चुके हैं। वहीं, जनवरी में डीजल की कीमत 83.06 रुपए प्रति लीटर थी। बीते 10 महीने में डीजल पर 24 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। बात करे श्रीगंगानगर जिले की तो पेट्रोल के दाम 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 112 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं। एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक पार कर चुका है।
0 टिप्पणियाँ