अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव रूपनगढ़ के थाना अधिकारी और उसके दलाल को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के धर दबोचा।एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह के मुताबिक जमीनी मामले में परिवादी को मुकदमे से बचाने और एफआईआर लगाने की एवज में रूपनगढ़ थाना अधिकारी कंवरपाल सिंह ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंवरपाल सिंह और एक अन्य दलाल को 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रूपनगढ़ थाने पर ही कार्रवाई की गई है।
0 टिप्पणियाँ