करौली ब्यूरो रिपोर्ट।

करौली के मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर एक लाख से अधिक आबादी की के बावजूद भी उपखंड मुख्यालय पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ के रिक्त पड़े पदों के चलते स्थानीय मरीजों को रेफर का दंश झेलना पड़ रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए मंडरायल यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राज भारद्वाज ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मीणा के नाम पत्र लिखकर चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों के बारे में अवगत कराने सहित शीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति करने की मांग की गई है।  मंडरायल यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राज भारद्वाज ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरायल में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मीणा के नाम पत्र लिखकर ईमेल व डाक के माध्यम से पत्र प्रेषित करते हुए जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की मांग की गई। जिससे क्षेत्र की जनता को रेफरिंग के दंश से निजात मिलने सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।