ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में मेवाड़ क्षेत्र की 2 विधानसभा सीटों धरियावद और वल्लभनगर में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस में चुनाव प्रचार का दौर अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। पहले दौर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 3 या 4 अक्टूबर को दौरे पर जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से आम सभा जुलूस और रैली के आयोजनों पर रोक लगाए जाने से पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर कार्यक्रम कर सकती है। दौरे के तौर पर ये कवायद की जा रही है कि कम से कम भीड़ हो और ज्यादा से ज्यादा मैसेज पहुंच सके। उधर दोनों विधानसभा क्षेत्र में सचिन पायलट के दौरे को लेकर अभी संशय बना हुआ है। आपको बता दें कि दोनों विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इससे पहले 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और डोटासरा के साथ नामांकन से पहले दौरा कर सकते हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से कार्यक्रम बनाया जा रहा है। यह दौरा एक या 2 दिन का हो सकता है। दौरे के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की दिशा में पार्टी के माहौल को जानने के लिए यह कवायद की जा रही है। वैसे पार्टी यहां उम्मीदवारों को लेकर अपना मानस बना चुकी है। दौरे के बाद उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी में और भी चर्चा हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ