झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ एसीबी ने गुरूवार को झालरापाटन सदर पुलिस थाने में कार्यवाही करते हुए झगड़े के मामले में राजीनामा करवाने को लेकर पुलिस कांस्टेबल के दलाल नाथू लाल सुथार को 10 हजार रूपये की रिश्वत की राशि लेते धर दबोचा तो वहीं मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल सुरेश गुर्जर मौके से फरार हो गया। एएसपी भवानी शंकर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के परिवादी शिवराज मेघवाल जो कि इलाके के मोतीपुरा गांव का रहने वाला है, उसने एसीबी टीम झालावाड़ को शिकायत दी थी कि उसका टोल खेड़ा गांव के एक व्यक्ति से झगड़ा मारपीट के मामले में सदर पुलिस थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बाद में उसका राजीनामा भी हो गया था। लेकिन राजीनामा करवाने की एवज में सदर पुलिस थाने के कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने 35 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की थी। जिसमे से सत्यापन के बाद 10 हजार रूपये की रिश्वत आज लेते दलाल नाथूलाल सुथार को धर दबोचा तो वहीं आरोपी कांस्टेबल सुरेश गुर्जर मौके से फरार हो गया,जिसे एसीबी टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ