जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

जयपुर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कर्बला क्षेत्र की है, जहां पर युवक मेराज उर्फ बाबा खान पर कुछ बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस जगह पर चाकूबाजी हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारों की माने तो युवक ने किसी दूसरे युवक के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए युवक पर चाकू से हमला किया गया था।हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में रवाना की गई है।