श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर।
श्रीगंगानगर में नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के चलते एक तरफ जहां नशे की तस्करी पर लगाम लगी है। लेकिन भारी मात्रा में बार-बार मेडिकल नशे की खेप बरामद होने के चलते लगता नहीं कि तस्करों ने अभी हार मानी है। गुरुवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में दवा के रूप में नशीली गोलियों को इस्तेमाल करने के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाखों की तादाद में नशे की गोलियां बरामद की है। राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15-08-2020 से देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार बीकानेर रेंज द्वारा भी नशे के खिलाफ दिनांक 12-11-2020 से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ इसी के तहत विशेष अभियान चलाया जाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस थाना राजियासर के थानाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए करते हुए आरोपी बोहड सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी लखा सिहवाला पुलिस थाना मामडोट जिला फिरोजपुर पंजाब व मनप्रीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी बस्ती मघरसिह वाली पुलिस थाना गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब से एक कार HUNDAI VERNA SXI के साथ 1लाख 17 हजार अवैध नशीली गोलियों TRAMADOL RADOL 100 सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ मे जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ