सवाईमाधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में एक अक्टूबर से नया पर्यटन सत्र शुरू होगा। नये पर्यटन सत्र को लेकर वन विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। रणथंभौर के सीसीएफ टीसी वर्मा ने बताया कि मानसून सत्र के शुरू होने के साथ ही रणथंभौर में तीन महीनों के लिए मुख्य जोनों में पर्यटन गतिविधिया बंद कर दी जाती है। इसी दौरान जोन नम्बर एक से जोन नम्बर 5 में पर्यटन भ्रमण बंद रहता है।लेकिन रणथंभौर के बाहरी जोन नंबर 6 से 10 में पर्यटन भम्रण चालू रहता है। रणथंभौर में एक अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है। ऐसे में नए पर्यटन सत्र को लेकर वन विभाग द्वारा अभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। मानसून सत्र में अवरुद्ध हुए मार्गो को ठीक किया गया है।पर्यटन वाहनों का पंजीयन किया गया है। नये पर्यटन सत्र को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। एक अक्टूबर से रणथंभौर में नया पर्यटन सत्र शुरू होगा। जिसके तहत रणथंभौर के सभी जोनों को पर्यटक भ्रमण के लिए खोल दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में कोरोना के चलते रणथंभौर पर्यटन को काफी नुकसान हुआ है। उम्मीद है कि इस बार अब कोरोना की तीसरी लहर नही आये और रणथंभौर का पर्यटन विगत सालों की तरह इस नए सत्र में भी सुचारू रूप से चल सके ।
0 टिप्पणियाँ