jhझालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
देश भर मे पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो मे बेतहाशा वृद्धि और लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन की कड़ी में आज झालावाड़ में भी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर के मामा भांजा स्थित पेट्रोल पंप पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार से महंगाई कम करने और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि देशभर में पेट्रोल के भाव 110 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। तो साथ ही देश भर में महंगाई भी अपने चरम पर है। जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है। साथ ही मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लोगों को रोजमर्रा के खर्चे चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द पेट्रोल की कीमतों में कमी की जाए व लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाया जाए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ