उदयपुर से भगवान प्रजापत।
रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रमुख लोगों के साथ प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो में दिखाई दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कड़ा विरोध जताया है और अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कटारिया ने कहा कि पूर्व में भी आरएएस की परीक्षा में डोटासरा के परिवार के तीन लोगो का मामला बड़ा जोरो शोरों से उठा था। कटारिया ने कांग्रेस की संस्कृति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश में लाखों बच्चों ने अपने भविष्य को दावं पर लगाकर परीक्षा दी हैं। ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा। रीट परीक्षा को लेकर रोज नए केस सामने आ रहे हैं और कई लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। खास कर रीट परीक्षा के पेपर को लीक करने वाला मास्टरमांइड बत्तीलाल मीणा कांग्रेस के साथ दिखाई देने से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि परीक्षा में नकल और घोटाला कांग्रेस की छत्र छाया में हुआ हैं और कांग्रेस ने ही लाखो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
0 टिप्पणियाँ