जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श से आदेश जारी कर कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड इंजीनियरिंग,महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलोजी, उदयपुर में डीन के पद कार्यरत प्रो. अजय कुमार शर्मा को एम.बी.एम., विश्वविद्यालय जोधपुर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है। उन्हें यह नियुक्ति कुलपति पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष से अनधिक अवधि के लिए प्रदान की गयी है। आदेशानुसार यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी द्वारा सतर्कता अनापत्ति प्रस्तुत करने के अधीन होगी।