जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा मित्र बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सामने प्रदेश के विकास को लेकर कई मांगें रखीं। इस पर पीएम ने मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग है, लेकिन विकास के काम में राजनीति कभी आड़े नहीं आएगी। आज उन्होंने प्रदेश के विकास की बड़ी सूची सामने रखी और लोकतंत्र में होना भी यही चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुझ पर भरोसा है। बता दे, आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में 33 जिलों में से 30 जिलो में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है जिनमें से 15 जिलों में कॉलेज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के 3 जिले जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज नहीं है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार इन तीनों जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दे तो एक स्वर्णिम इतिहास बन जाएगा। प्रदेश के जो आदिवासी अंचल क्षेत्र हैं, वहां पर भी लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा के साथ-साथ प्रदेश को और अधिक डॉक्टर मिल पाएंगे। जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर कहा कि 'कोरोना की दोनों वेव में काफी अच्छा काम किया। ऑक्सीजन की कुछ दिक्कत हुई, लेकिन अब उसके भी इंतजाम किये गए हैं। राजस्थान कोविड की थर्ड लहर को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से 23 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी है, 7 शुरू हो चुके हैं, 4 का शिलान्यास कर दिया गया है। विश्वास है कि नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से तय समय में होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अनोखे अंदाज में कहा कि CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के विभिन्न पेंडिंग कामों की सूची गिनाई है। गहलोत को मुझ पर भरोसा है।मोदी ने कहा की हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग जरूर है। लेकिन विकास के काम में राजनीति कभी आड़े नहीं आती। गहलोत को अपना अच्छा मित्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में यही होना चाहिए। इससे पहले भी प्रधानमंत्री एक बार कोरोना से जुड़ी VC में गहलोत की तारीफ कर चुके हैं। कांग्रेस नेता अधिकांश भाषणों में उसका उल्लेख भी करते रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ