सपोटरा से विनोद जांगिड़ की रिपोर्ट।

राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश भर में चलाए जाने वाले प्रशासन गावों के संग अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविर की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम सिद्धार्थ सिहाग और सपोटरा विधायक रमेश चंद मीणा ने पंचायत समिति सभागार सपोटरा में उपखंड स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों की मौजूदगी में प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक लेकर शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में देरी से आने वाले कार्मिकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर लताड़ लगाई तथा उपखंड अधिकारी सपोटरा को देरी से आने वाले कार्मिकों को 17सीसीए चार्जसीट देने की बात कही।जिला कलेक्टर ने तैयारी समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविर में आमजन को अधिक से अधिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने का हैं। जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि किसी भी सरकारी दफ्तर या किसी भी प्रकार के भवन जिसके लिए अभी तक पट्टा आवंटित नहीं हुआ है उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे उनके पट्टे जारी करवाए जा सके।प्रशासन गावों के संग अभियान से पूर्व गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, नीचे रखे हुए ट्रांसफार्मरों को ऊंचा करने, ढीले तारों को कसने, खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त करने सहित सभी विभागों को जो कार्य दिए गए हैं उनको पूर्व तैयारी के साथ करने तथा जिस ग्राम पंचायत में जहां शिविर लगना है उस जगह का पूर्व में ही चयन करके रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की बात कही। ताकि शिविर के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों से सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर सहयोग करने पर बल दिया तथा गावों में बढ़ रही शुगर की बीमारी को लेकर भी चिंता जाहिर की।

विधायक ने लिया अधिकारियों से फीडबैक।

प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद मीणा ने जिला कलेक्टर से तैयारी समीक्षा बैठक की जानकारी लेते हुए आमजन की सभी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कहते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कम जागरूक होते हैं जिसके कारण वे अपनी समस्याओं का निस्तारण नहीं करवा पाते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रशासन गावों के संग अभियान की शुरुआत करके प्रत्येक गांव में प्रशासन के अधिकारियों को भेज कर उनकी समस्या का समाधान करने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या के कारण सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटे।विधायक मीणा ने तैयारी समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला कलेक्टर सहित सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कहते हुए दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याओं पर जन सुनवाई करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर महिलाओ ने लगाई गुहार।

प्रशासन गावों के संग अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक के बाद विधायक रमेश चंद मीणा के द्वारा की गई जन सुनवाई के दौरान सपोटरा कस्बे की आदर्श कॉलोनी तथा पुराने बाजार के बड़े मंदिर सहित विभिन्न कॉलोनियों में लंबे समय से बनी पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए कस्बे की महिलाओं ने विधायक रमेश चंद मीणा से गुहार लगाते हुए पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस पर विधायक रमेश चंद्र मीणा ने मौके पर ही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामचरण मीणा को बुलाकर पेयजल किल्लत को दूर करने की बात कहते हुए उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर बात की और शीघ्र ही पेयजल किल्लत के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के दिशा निर्देश दिए। तैयारी समीक्षा बैठक और जन सुनवाई के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद मीणा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान राजस्थान सरकार के द्वारा पूरे राजस्थान प्रदेश भर में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से की जा रही है। सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का है। बैठक में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, बीसीएमएचओ डॉ धर्मेंद्र गुर्जर, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अमृतलाल मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।