सवाई माधोपुर जिले में पिछले 48 घण्टे से लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है । बारिश के चलते रणथंभौर वन क्षेत्र से पानी की भारी आवक होने से सभी नदी नाले उफान पर है , पानी की जबरदस्त आवक होने के कारण सवाई माधोपुर बोदल बहरावंडा शिवपुरी नेशनल हाइवे 552 पर कई जगहों पर बारिश का पानी भर गया कुशालीदर्रा के नजदीक मुख्य सड़क पर भारी पानी भरा हुवा है ,


वही नव निर्मित बोदल पुलिया में दरार आने से सवाई माधोपुर में राजस्थान से मध्यप्रदेश का सम्पर्क कट गया , बोदल पुलिया में दरार आने से सुरक्षा के मध्यनजर प्रशासन द्वारा वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया गया ,वही मौके पर जाब्ता तैनात कर दिया गया । गौरतलब है कि सवाई माधोपुर से बहरावंडा के लिए 187 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया था ,इस सड़क का निर्माण 2 मई 2018 को शुरू हुआ था ,ये सड़क हालही में बनकर तैयार हुई है । इस सड़क पर कई जगहों पर पुलियाओं का निर्माण करवाया गया है ।



 जिसमे बोदल पुलिया भी शामिल है ,लेकिन बोदल पुलिया क्षेत्र में हुई दूसरी तेज बारिश का दबाव नही झेल पाई और दूसरी ही बारिश में पुलिया में दरार आ गई , जिसके चलते राजस्थान से मध्यप्रदेश का संपर्क कट गया । प्रशासन द्वारा एतिहात बतौर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है

सवाईमाधोपुर से हेमेंद्र शर्मा,