शिक्षा विभाग में कार्यरत सेकंड ग्रेड और तृतीय श्रेणी शिक्षक लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में इन शिक्षकों को एक बार भी स्थानांतरण का मौका नहीं मिला है। लगातार तीसरी बार सैकंड ग्रेड शिक्षकों से तबादलों के ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। लेकिन तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग में फिलहाल कोई तैयारी नहीं है।
उधर, ट्रांसफर पॉलिसी भी राज्य सरकार ने अभी तक फाइनल नहीं की है। जिसको लेकर शिक्षक संगठनों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने रविवार को इस मसले पर संगठन कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। अपने संघर्ष के घोषणा पत्र को जारी किया।
संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग को शीघ्र तबादलों की सूची जारी करनी चाहिए। वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला आवेदन भी शुरू किए जाने चाहिए। इन्हें लम्बे समय से तबादलों का मौका नहीं मिला है। बैठक में तय किया गया कि संगठन स्तर पर तीन अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षक अपनी बात को राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, वरिष्ठ शिक्षक नेता भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा आदि शामिल हुए।
(दैनिक भास्कर से साभार)
0 टिप्पणियाँ