हनुमानगढ़ जंक्शन में रिजर्व पुलिस लाइन के पीछे स्थित बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह व किसान भवन (अस्थाई जेल) से एक साथ तीन चोरी के आरोपी फरार होने से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पौल खुल गई है।
बता दे कि दो दिन पहले ही पीलीबंगा पुलिस ने एक बड़े बाइक चोरी गैंग का बड़ा खुलासा किया था,जिसमे 25 बाइक व 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।जिसमे एक गैंग का सरगना व शातिर अपराधी सुरेंद्र उर्फ शैलेन्द्र उर्फ सेदिया भी शामिल था व 3 नाबालिक आरोपी थे।इनमें से बाल अपचारियों को निरुद्ध कर संप्रेषण गृह व सेदिया को किसान भवन में रखा गया था,जिसकी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था।जिसके बाद उसको जेल भेजना था।लेकिन उससे पहले ही सेदिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।सेदिया ने देर रात पेट दर्द का बहाना बनाया व गार्ड से धक्कामुक्की कर फरार हो गया।बड़ी बात ये की जो बाल अपचारी फरार हुए है वे भी इसी चोर गैंग की सक्रिय सदस्य थे।इनका तीनो का अलग-अलग जगह पर होना व एक साथ फरार होना कही न कही बड़ी प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है।हर बार की तरह मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सिर्फ सांप निकलने के बाद लाठी पीटने की कहावत चिरतार्थ करते नजर आये।अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।शिघ्र फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी,
आये दिन हो रही सुरक्षा व्यवस्था में चूक,नही ले रहे सबक अधिकारी
खास बात यह कि बाल सम्प्रेषण गृह व किसान भवन से इससे पूर्व में कई बार आरोपी फरार हो चुके है।4 अप्रैल 2021 को तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे। गत वर्ष 22 नवम्बर को भी सुधार गृह से एक बाल अपचारी फरार हो गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। बीते वर्ष भी दो अलग घटनाओं में कुल नौ अपचार भाग गए थे।जिनको पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।हालांकि 9 जनों में एक बाल अपचारी अभी भी फरार है।ऐसे ही किसान भवन से आरोपियों के भागने की तीसरी घटना है।लेकिन पुलिस व प्रशासन इस और बिल्कुल गंभीर नजर नही आ रहा है।नतीजतन आरोपी आये दिन यहॉ से फरार हो रहे है।
हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार की रिपोर्ट,
0 टिप्पणियाँ