हनुमानगढ से निकलने वाली इंदिरा गांधी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी जीप में एक बच्ची सहित दो महिलाओं के शव आपदा प्रबंधन की टीम ने बाहर निकाल लिए है और बाकी एक बच्ची व आदमी की तलाश जारी।


आज हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा के पास 50 आरडी पुल पर एक जीप नंबर आरजे 31-301 नहर में गिर गई जिसमें एक पुरुष,दो महिला और दो बच्चे सवार थे।वही से बाइक पर गुजर रहे पिता-पुत्र ने नहर में जीप को गिरते देख लिया व पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची।लखूवाली चौकी पुलिस ने आपदा प्रबंधन की टीम को हनुमानगढ से बुलाकर नहर में गिरी जीप व उसमें सवार पांचों जनों की तलाश शुरू की,लगभग 6 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने जीप व दो महिलाओं और एक बच्ची को बाहर निकाल लिया व अन्य एक पुरूष व बच्ची की तलाश जारी है।

आपदा प्रबंधन की टीम में शामिल संदीप कुमार मुन्ना सिंह बलकार सिंह गोविंद सिंह सुख चरण सिंह हरीश प्रतीक मंदिर सिंह एवं अन्य शामिल रहे।टीम सदस्य संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जीप सवार सभी गांव भुरानपुरा के निवासी थे।तीन लोगों के शव निकाल लिए गए है, बाकियो की तलाश जारी है।साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप की गति काफी धीमी थी,जीप नहर में गिरने की क्या वजह रही इसका पता नही चल पाया है।



हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार की रिपोर्ट,