झालावाड में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका लगा है काली थर्मल की पहली इकाई की हुई ट्यूब लीकेज होने से बिजली उत्पादन बन्द हो गया है 


जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है।इसके पहले ही शनिवार को दूसरी ईकाई को बंद कर दिया गया था लोड डिस्पेच के कारण जिसके बाद पहली इकाई में उत्पादन शुरु था लेकिन पहली ईकाई भी अब दगा दे गई उसकी ट्यूब लीकेज हो गई जिससे 24 घण्टे में 144 लाख यूनिट  बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है 1 माह पहले ही पहली इकाई का मरम्मत का कार्य हुआ था अब दुबारा बन्द होने से जहा बिजली उत्पादन बन्द हुआ है बल्कि सरकार को लाखों का झटका भी लगा है

अब झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को अभी दोनो इकाइयां बन्द है ।इधर अधिकारी ट्यूब लीकेज के ठीक करने की कोशिश में है।

झालावाड़ बे हरिमोहन चोडॉवत,