संडे का दिन हो और मौसम सुहाना हो कहने ही क्या आज सुबह से ही लोग अपने परिवार दोस्तो के साथ घूमने के लिए निकल गए जहां जहा आपकी नजर जाएगी वहां हर तरह हरियाली ही हरियाली आपको दिखाई देंगी।यही नही झालावाड में कई ऐसे जगह है जहा से लोग गुजरते है
तो उनके कदम वही रुक जाते है बस रुक कर वहां की खूबसूरती निहारने का मन करता है मोबाइल पर तस्वीरे कैद करने को मन मचल जाता है मानो यह झालावाड नही किसी हिल स्टेशन का नजारा हो ऐसी कई जगह है जैसे झालावाड कोटा के लोटिया झर जहा का नजारा खुद ब खुद आपको यहां खिंचने के लिए मजबूर कर देता है यहां बहने वाले झरने का कल कल पानी का बहता झरना लोगो को यहां खिंचने को मजबूर कर देता है और लोग सन्डे के दिन यहां जमकर मौज मस्ती करते है बारिश के बाद अब मौसम सुहाना हो गया पिकनिक स्पॉट पर भीड़ बढ़ने लगी है
यहां की शीतल ठंडी हवाएं खुला आसमान ओर मौसम बेईमान हो तो मौज मस्ती के लिए समय निकल ही जाता है
झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत,
0 टिप्पणियाँ