ब्यूरो रिपोर्ट।

कुछ दिनों तक थमने के बाद विश्व भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।  दुनिया भर के देशों में अमेरिका लगभग 6 महीने बाद एक बार फिर से विश्व का सबसे संक्रमित देश बन गया है। भारत दूसरे स्थान पर है और इंडोनेशिया तीसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 1 सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 7 दिन के दौरान कोरोना  संक्रमण 30% बढ़ा है और कोरोना से होने वाली मौतें 19% की रफ्तार से बढ़ी है। अमेरिका में 1 दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। यहां शुक्रवार को लगभग 6 महीने बाद 1,01,098 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले यहां एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज 12 फरवरी को मिले थे। भारत में 1 सप्ताह के दौरान 2,86,098 नए मरीज मिले हैं, जो कि पिछले सप्ताह की तुलना में 6% ज्यादा है। इसके अलावा 1 सप्ताह के दौरान कोरोना से 3,799 मौतें हुई है, जो पिछले सप्ताह से 11% ज्यादा है। वही इंडोनेशिया में 1 सप्ताह के दौरान नए केस 4% घटे हैं लेकिन मौतें 27% बढ़ गई है वहां 7 दिन के दौरान 12,106 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ दिया। इन आंकड़ों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने गंभीर चिंता जताई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के 132 देशों में फैल चुका है। इस महामारी के चलते दुनिया के लगभग 29 देशों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और कई देशों में तो इस बीमारी से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के पास  जरूरी इक्यूपमेंट भी उपलब्ध नहीं है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले 2 सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल मामले 20 करोड़ को भी पार कर जाएंगे।