सावन के महीने में लगातार दूसरे सोमवार को भोलेनाथ की मेहरबानी प्रदेश की राजधानी जयपुर में बनी रही। सावन के पहले सोमवार को भी राजधानी में जमकर पानी बरसा था वही लगातार यह दूसरा मौका रहा जब रविवार के बजाए सोमवार को जयपुर में तेज बरसात का आलम रहा। इससे पहले 4, 11 और 19 जुलाई रविवार के दिन राजधानी में तेज बरसात हुई थी। इसमें भी 11 जुलाई रविवार को हुई बरसात ने गुलाबी शहर के इतिहास में पहली बार आकाशीय बिजली से आमेर की पहाड़ियों में घूमने गए 11 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके बाद 19 जुलाई रविवार को भी बरसात हुई। लेकिन सावन शुरू होते ही रविवार के दिन बरसात होने का सिलसिला रुक गया। इसके बाद पिछले रविवार को भी छोड़कर सावन के पहले सोमवार को भी जमकर बरसात हुई और इस बार भी सावन के दूसरे सोमवार को राजधानी में मेघ जमकर बरसे। बारिश का यह सिलसिला अल सुबह से ही शुरू हो गया जो लगभग 11:00 बजे तक चला।
इसके बाद दिन में भी रुक-रुक कर बरसात होती रही। हालांकि शाम को 5:00 से 6:00 के बीच थोड़ी देर के लिए सूर्य देवता के दर्शन भी हुए लेकिन इसके बाद 6:00 बजे से शुरू हुई बरसात का आलम खबर लिखने तक जारी रहा। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 4 अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
ब्यूरो रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ