ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। इस परीक्षा के लिए निर्धारित की गई तिथि 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत होने से उन्हें व्रत के दिन परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। इसके बजाय एक दिन पहले 23 अक्टूबर को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश में संभवत यह पहला अवसर होगा कि किसी व्रत त्यौहार की महत्वता को देखते हुए महिला अभ्यर्थियों को इसमें राहत दी गई हो। कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा के लिए सभी महिला अभ्यर्थी 24 अक्टूबर के बजाय 23 अक्टूबर को परीक्षा दे सकेंगी। अगले दिन सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों की ही परीक्षा होगी। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के लिए 23 और 24 अक्टूबर को तिथि तय की थी। इसमें अब बदलाव ये किया गया है कि 23 अक्टूबर को महिलाओं की और 24 अक्टूबर को पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 लाख 67 हजार चार सौ 52 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें आधे अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अक्टूबर को और बाकी अभ्यर्थियों की 24 अक्टूबर को होगी। आवेदकों में कुल 5,03,510 महिला अभ्यर्थी पंजीकृत हुई है। इनमें विवाहित और अविवाहित दोनों ही अभ्यर्थी शामिल है। कर्मचारी चयन बोर्ड को विवाहित और अविवाहित महिला अभ्यर्थियों की छंटनी में दिक्कत आ रही थी। इसलिए सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए 23 अक्टूबर की तिथि तय की गई है।
0 टिप्पणियाँ