देश के एक नंबर लोकसभा क्षेत्र सीमा से भारत पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर में बार्डर इलाके में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आज जिला मुख्यालय पर हिंदु मलकोट रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में कार्यशाला का आयोजन किया गया।देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत हुई इस कार्यशाला में पर्यटन विभाग के निदेशक कर्ण सिंह ने किसानों से कहा कि वे अपने खेतों को भी पर्यटन से जोड़े ताकि उनको अतिरिक्त आए हो सके। 

डॉ करण सिंह ने कहा कि किसानों को पर्यटकों के रहने के लिए उनके आकर्षण के लिए ऐसे संसाधन विकसित करें, जिससे यहां बॉर्डर इलाके में ज्यादा पर्यटक आए, इसके साथ ही बॉर्डर देखने के लिए भी व्यवस्थाएं करने की बात उन्होंने कही ।उन्होंने कहा इससे किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी और साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के चलते लोगों को रोजगार भी मिलेगा।इस क्षेत्र में हिंदुमलकोट बॉर्डर, शिवपुर हैड ,गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़, लैला मजनू की दरगाह पर्यटन स्थल बन सकते है।



 इस अवसर पर बॉर्डर इलाके के बड़ी तादाद में किसान गणमान्य नागरिक बागानों के मालिकों के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे मीडिया कर्मियों ने सुझाव दिया कि हिंदुमलकोट आदर्श पीओपी में पर्यटकों को बॉर्डर देखने की सुविधाएं देने में नियमों का सरलीकरण किया जाए साथ ही साथ बॉर्डर के नजदीक तक देखने की सुविधा दी जाए जिससे लोगों में बॉर्डर को देखने का आकर्षण बनेगा।

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर