करौली जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार करौली जिले में हो रही बारिश के कारण पानी की आवक बढती जा रही है इस कारण निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना के मद्देनजर पाचना बांध के शुरूआत में छह गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
जिला कलक्टर ने सभी लोगों से अपील की है की नदी के आसपास के गावों के लोगों को इस दौरान सतर्क व सावधानी बरतने, पानी की आवक वाले क्षेत्र में नहीं जायें एवं अपने बच्चों को भी नहीं जाने दें जिससे की बढते पानी को देखते हुए जानमाल कोई हानि नहीं हो।
जिला कलक्टर ने इस दौरान शहर में नदी,नालों व भराव क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने व आपदा संसाधनों जैसे आश्रय स्थलों कि सफाई,पानी, बिजली एवं खाने-पीने व चिकित्सा व्यवस्थाओं को तैयार रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
करौली से अवनीश पाराशर,
0 टिप्पणियाँ