श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर

श्रीगंगानगर में रिश्वत का मकड़जाल इतना उलझा हुआ है कि आम आदमी अपने रोजमर्रा के कार्य भी बिना रिश्वत दिए पूरा नहीं कर पा रहा। रिश्वत की मार अब गरीब नरेगा मजदूरों की मजदूरी पर भी पड़नी शुरू हो गई है । श्रीगंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आज सूरतगढ़ के भोपालपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच और उसके भाई को ₹15120 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । एसीबी ब्यूरो के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी अनिल कुमार ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसके वार्ड 2 DBO में कच्ची सड़क निर्माण तथा सड़क का कॉम्पेक्शन कार्य करने में लगे मजदूरों की मजदूरी राशि जारी करने की एवज में सरपंच सतपाल मेघवाल मजदूरों की मजदूरी में से आधी राशि रिश्वत में मांग रहा है तथा रिश्वत राशि नहीं देने पर सड़क निर्माण कार्य रोकने की बात कह रहा है ।

इस पर ब्यूरो ने 16 जुलाई को आरोपों का सत्यापन करवाया और आज सुबह परिवादी की शिकायत के अनुसार 28 में से 21 मजदूरों की बैंक खातों से  मजदूरी की आधी राशि ₹720 कुल ₹15120 निकालकर गांव के ही जैसाराम व मेट सुरेश कुमार के जरिए सरपंच के भाई रामप्रताप मेघवाल को दी । मौके पर ब्यूरो के कर्मचारियों ने तुरंत रामप्रताप को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मौके पर उसके भाई सरपंच सतपाल मेघवाल को भी बुलाया गया ।दोनों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।