करौली के सपोटरा मे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार सपोटरा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इनायती में पौधे लगाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। गायत्री प्रज्ञा पीठ सपोटरा के समन्वयक मुकेश गुप्ता ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल करने एवं पर्यावरण शुद्धी का संकल्प के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इनायती परिसर में कार्यकर्ताओं द्वारा फल,फूल, व छायादार पौधे लगाए गए।
गायत्री परिवार सपोटरा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इनायती परिसर में कुल 40 पौधे लगाए गए जिनमें फलदार फूलदार एवं छायादार किस्म के किस्म के पौधे लगाकर उनकी देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश देने के साथ ही उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में कैलाश चंद गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,मुकेश गुप्ता, मनोज शुक्ला, हरि ओम प्रजापत, विवेक कुमार गुप्ता बाबू लाल सोनी ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ