करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने सोमवार को रेल मंत्री के साथ राजस्थान के सांसदों की बैठक में करौली - धौलपुर संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधित मांगों को रखा।सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में राजस्थान के संसद सदस्यों की रेल मंत्री के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया और संसदीय क्षेत्र करौली - धौलपुर के रेलवे से संबंधित मुद्दों को रखा।
सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की अतिमहत्वपूर्ण धौलपुर - सरमथुरा - करौली - गंगापुर सिटी रेल परियोजना सहित धौलपुर रेलवे स्टेशन, करौली जिले के हिण्डौन, श्रीमहावीरजी, सूरौठ रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव से संबंधित तथा अन्डरपास एवं ओवर ब्रिज निर्माण संबंधी विभिन्न मांगों को रेल मंत्री के समक्ष रखा।उक्त बैठक राजस्थान राज्य से लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों ने भाग लिया। बैठक में माननीय रेलमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं रेलवे के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,
0 टिप्पणियाँ