झालावाड मे सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर नगर परिषद कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व शहर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण व राजस्व भूमि पर कब्जा करने के मामले का विरोध जताते हुए अतिक्रमण हटाने व गलत तरीके से जारी किए पट्टे को निरस्त करने की मांग को लेकर कार्यवाहक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।


सारे मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि शहर के पुलिस लाइन सर्किल के पास बरसों से मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान है जिसकी भूमि पर कुछ लोगों ने गलत तरीके से अतिक्रमण कर लिया है तो साथ ही नगर परिषद ने भी बरसों पहले असंवैधानिक तरीके से शहर के एक व्यक्ति को इसमे जमीन पट्टा जारी कर दिया था,जबकि राजस्व भूमि होने के चलते नगर परिषद को इसका अधिकार ही नहीं था 

सारे मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर न्यायालय राजस्थान वक्फ अधिकरण जयपुर द्वारा स्थाई निषेधाज्ञा है,लेकिन इलाके मे रहने वाले एक डाॅक्टर ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त है, मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि जल्द से जल्द कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए, तो वहीं गलत तरीके से जारी किए गए पट्टे को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाए, अन्यथा मुस्लिम समाज उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा ।

झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत,