करौली अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने सोमवार को साप्ताहिक आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली,पानी, सडक, चिकित्सा, पशुपालन, उद्योग आदि विभागों की समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए की पानी एवं बिजली के कारण आमजन को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडें, इसके लिए बिजली की गुणवत्ता एवं नियमितता का पूरा ध्यान रखा जावे, उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए की हो रही वर्षा के मद्देनजर शहर में नालियों की सफाई नियमित रूप से करवायें जिससे की जगह जगह पानी भरने की समस्या उत्पन्न नहीं हो और जनजीवन अस्त व्यस्त नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को प्रथम लेवल पर ही निस्तारण करने के निर्देश भी दिए और कहा कि अपने स्तर पर ही नियमित रूप से आने वाली शिकायतों को समझकर उनका निस्तारण करेंगे तो बकाया प्रकरण नहीं बढेंगे, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आधार बनाने एवं उनमें संशोधन के लिए पैसे लेने की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी एसीपी को दिए।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया की जहॉ तक हो वहॉ तक बाउण्ड्री बॉल के अन्दर ही वृक्षारोपण किए जावें या फिर सुरक्षित स्थानों पर ही किऐ जाये ताकि वृक्ष जीवित रहें। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने सोमवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम में की गई उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की प्रारंभ से ही दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें, जिससे की जिले की रैंक में सुधार हो। उन्होंने राजीविका, आर.एस.एल.डी.सी में उपलब्धियों की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की, अन्य जिलों में जो प्रगति आ रही है उसके अनुकूल चर्चा कर जिले की प्रगति के प्रयास करें, उन्होंने मनरेगा, एन.आर.एल.एम, रसद, पीएम आवास, पेयजल सप्लाई, पोषण, संस्थागत प्रसव, बाल कल्याण, पर्यावरण, एवं ग्रामीण सडक योजना पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में जिला परिषद के मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीणा ने बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के निर्धारित लक्ष्यों में से प्राप्त किये गये लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया की अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक करौली जिले की राज्य में 21 वीं रैंक है।
करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,
0 टिप्पणियाँ