श्रीगंगानगर जिला पुलिस, रसद विभाग और GST टीम ने मिलकर खेत में स्टाेर किए मिलावटी नकली डीजल के जखीरे काे पकड़ा है।लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के चक 16 BNW की राेही में अंडरग्राउंड प्लास्टिक के टैंकाें में भरा हुए 9530 लीटर तरल पदार्थ काे नकली डीजल मानते हुए विभाग ने सीज किया गया है। 

सूचना मिली थी कि 16 BNW की राेही में सरवन सिंह के खेत में भारी मात्रा में नकली डीजल स्टाेर किया हुआ है और उसे असली की तरह बेचकर माेटा मुनाफा कमाया जा रहा है। इस पर संयुक्त टीम ने माैके पर पहुंचकर छापेमारी की। माैके पर चार टैंकाें में भरा हुआ नकली डीजल बरामद किया गया।डीजल के सेम्पल भेजे गए है,रिपोर्ट आने के बाद पूरी बात साफ हो पाएगी।डीजल नकली है या फिर असली।अगर डीजल नकली हुआ तो खेत मालिक व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।




श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर,