जिले में मानसून सक्रिय है। रविवार काे भी बारिश का दाैर चलता रहा। शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक काेटकासिम में 50 मिलीमीटर यानी दाे इंच पानी बरसा। तिजारा में 45, मुंडावर 43, बहादुरपुर 35, किशनगढ़बास 34, अलवर शहर 33, बानसूर 29, साेड़ावास 25, कठूमर 21, थानागाजी व रामगढ़ में 12-12, सिलीसेढ़ 11, जयसमंद 10, मंगलसर 9, टपूकड़ा 8, बहराेड़ 7, मालाखेड़ा 5 और राजगढ़ में 4 मिलीमीटर पानी बरसा।

रविवार काे सिलीसेढ़ व बावरिया बांध में 3-3 इंच और मंगलसर बांध में 1 इंच पानी की आवक हुई। बावरिया बांध का जलस्तर 8.3 फुट हाे गया। इसकी भराव क्षमता 10 फुट है। वहीं, रविवार सुबह 10 बजे साबी नदी बहना बंद हाे गई। साबी नदी में 30 जुलाई की सुबह 11.30 बजे से लगातार पानी बढ़ रहा था।