ब्यूरो रिपोर्ट।
सोमवार से बुधवार तक यानी 2 अगस्त से 4 अगस्त तक 3 दिन का समय बारिश के लिहाज से प्रदेश में सुखद साबित होगा। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में प्रदेश के लगभग 25 जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त को झालावाड़, बांरा कोटा और प्रतापगढ़ में कुछ जगह अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जयपुर, अलवर, करौली, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट है। वही 3 अगस्त को उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बूंदी, कोटा, बांरा अजमेर, जयपुर, टोंक और करौली सहित कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 4 अगस्त को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित लगभग 10 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 20 से भी अधिक जगह पर भारी से अति भारी दर्ज की गई। नागौर के मकराना में सर्वाधिक 9.4 और भीलवाड़ा के हुरडा में 8. 4 इंच बरसात हुई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में बारिश का औसत 7% बढ़ गया। अब तक प्रदेश में 241. 88 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से सिर्फ 5% ही कम है। सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि राजधानी जयपुर सहित अजमेर, टोंक जिलों में करोड़ों की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने वाले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से पानी की आवक लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान बीसलपुर बांध में 9 सेमी पानी की आवक हुई है। इससे बांध का लेवल 309. 50 आर एल मीटर पहुंच गया है।
0 टिप्पणियाँ