गुलाबपुरा/ हुरड़ा सीजन की पहली तेज बरसात शनिवार रात हुई। उपखंड मुख्यालय पर एक दिन में 8.45 इंच बारिश दर्ज की। न्यायालय परिसर, थाना, अस्पताल, जेल, पेंच एरिया, नगर पालिका, हुरड़ा रोड, तेलीपाड़ा व रेलवे तिबारे समेत कई गली-मोहल्लों व खेतों में पानी भर गया।
रविवार सुबह उपखंड अधिकारी विकासमोहन भाटी व नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने पानी निकासी संबंधी निर्देश दिए। रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरा होने लाेगाें काे पटरियां पार करते हुए आना-जाना पड़ा। रविवार को रुक-रुककर बारिश हाेती रही।
अंडरब्रिज से पानी निकालने के लिए नगर पालिका ने तीन पंप लगवाए। वहीं, हुरड़ा तहसील मुख्यालय पर शनिवार रात बादल मेहरबान रहे। मूसलाधार बारिश से एक ही रात में तालाब व नाडियां लबालब हो गईं।
परिसर, अस्पताल परिसर पानी भरने से तालाब बन गए। घंटालों का खेड़ा में भी पानी घुस गया। सिंचाई विभाग के अनुसार 24 घंटे में हुरड़ा में 215 एमएम बारिश दर्ज हुई। आगूंचा, भादवों की कोटड़ी के तालाब ओवरफ्लाे हाे गए।
कोटड़ी उपखंड क्षेत्र में रविवार काे भी पूरे दिन बारिश हुई। रीठ, कोदिया, गाडरी खेड़ा, झाड़ाेल, भोजपुर, मुंडेती, रामपुरा, लुलास, चलानिया, फालसा, गिरिड़िया, सालरिया, बीरधोल, मंशा, गेहूंली, कांटी, घेवरिया, ककरोलिया घाटी, जावल, अखेपुर व देवरिया आदि गांवों में रातभर बरसात हुई। बाढ़़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी महावीरसिंह ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे तक 80 एमएम व दोपहर तक 8 सहित कुल 88 बरसात दर्ज की गई।
अच्छी बारिश से किसान खुश, कच्चे घरों व खेताें में पानी
कोठिया क्षेत्र में मानसून मेहरबान हुआ ताे लाेगाें के चेहरे खिल उठे। काश्तकारों की चिंता दूर हाे गई। हालांकि कई खेतों, कच्चे मकानाें में पानी भी भर गया। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े अरवड़ बांध में रविवार शाम 5 बजे तक 10 फीट पानी भर चुका था। आवक जारी थी।
0 टिप्पणियाँ