झालावाड़ में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर में जिला पर्यावरण समिति के माध्यम से आयोजन किया गया। इस दौरान पीटीएस स्कूल परिसर में 200 पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। 


कार्यक्रम के दौरान उप वन सरंक्षक संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशीप  ‘‘घर-घर औषधी योजना’’ का भी जिला स्तर पर शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा तथा कालमेघ के दो-दो औषधीय पौधे 1 लाख परिवारों को निशुल्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। तो वही पूरे जिले में 2 लाख पौधे लगानेे का भी लक्ष्य रखा गया है। आगामी दिनोंं में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।



झालावाड़ समय हरिमोहन चोडॉवत की रिपोर्ट,