भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी के विभिन्न 19 प्रकोष्ठों के संयोजकों व सहसंयोजकों की घोषणा कर दी है। इनमें जयपुर के 8 लोगों को विभिन्न प्रकोष्ठों का संयोजक बनाया गया है। इनमें प्रमुख रूप से व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक रवि नैयर को बनाया गया है। वहीं प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी राजू अग्रवाल को दी गई है।

इन्हें दी गई संयोजक की जिम्मेदारी

  1. विधि प्रकोष्ठ- प्रवीण खण्डेलवाल, उदयपुर
  2. बुद्धिजीवी- राजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर
  3. ​​​​​​​प्रोफेशनल - सीएस श्याम अग्रवाल, सीकर
  4. ​​​​​​​आर्थिक - रोहित रुवाटिया, जयपुर
  5. चिकित्सा - डॉ. माधेसिंह चौधरी, सीकर
  6. शिक्षक- शिवराजसिंह परमार, धौलपुर
  7. सहकारिता- प्रमोद सामर, उदयपुर
  8. सैनिक- मेजर घनश्याम सिंह, जोधपुर
  9. सांस्कृतिक एवं पर्यटन- मनीष पारीक, जयपुर
  10. पशुपालन- जगदीश देवासी, जोधपुर
  11. व्यापार- रवि नैयर, जयपुर
  12. घुमंतु- रामधन सांसी, चूरू
  13. प्रवासी- राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, जयपुर
  14. नगर निकाय- धर्मेंद्र गहलोत, अजमेर
  15. पंचायती राज- काशीराम गोदारा, हनुमानगढ़
  16. खेल- विशाल जोशी, कोटा
  17. वरिष्ठ नागरिक- फूलचंद भिंडा, जयपुर
  18. विशेष संपर्क- सोमकांत शर्मा, जयपुर
  19. लघु उद्योग प्रकोष्ठ- रघुनाथ नरेड़ी जयपुर
  20. (दैनिक भास्कर से साभार)