उदयपुर शहर में चेन स्नेचिंग करने वाली भीलवाड़ा की गैंग से पूछताछ में और भी कई वारदातें सामने आई है। हिरणमगरी थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर 15 वारदातें सामने आई है।चैन स्नेचिंग की वारदात में अम्बामाता थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी लोकेशपुरी से पूछताछ के आधार पर अन्य साथी भीलवाड़ा निवासी मोहित उर्फ लक्की पुत्र भैरूलाल को गिरफ्तार किया गया था। .
अन्य जगह पर हुई वारदात के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो भीलवाड़ा निवासी सौरभ पुत्र ओमप्रकाश गर्ग के साथ हिरणमगरी एवं अन्य जगह पर वारदात करना बताया। रिमाण्ड के दौरान टीम को भीलवाड़ा भेजकर सौरभ की तलाश कर उदयपुर लाया गया। पूछताछ की गई तो दोनों की ओर से हिरणमगरी क्षेत्र, भूपालपुरा एवं अन्य जगह पर और दीपक नायक व लोकेश गोस्वामी के साथ चैन छीनने की वारदात करना बताया गया। आरोपी सौरभ पुत्र ओमप्रकाश गर्ग को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। लोकेशपुरी गोस्वामी और दीपक नायक की ओर से अब तक 18 सोने की चेन छीनने की वारदात की जा चुकी है। वारदातों का पता लगाने में थानधिकारी राम सुमेर के नेतृत्व में एएसआई हमेरलाल, कांस्टेबल रामजी लाल सैनी, डीएसटी से विक्रमसिंह, उपेन्द्रसिंह, अनिल कुमार पुनिया की भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ