करौली मे रविवार को 72वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में घर-घर औषधीय योजना का शुभारंभ करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि 11 लाख परिवारों को घर-घर औषधि योजना के तहत 8–8 पौधे प्रति परिवार वितरित किए जाएंगे जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 9 लाख व शहरी क्षेत्र में 2 लाख पौधे वितरित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर केंद्रीय विद्यालय में घर-घर औषधि योजना के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान कोई दवा नहीं थी जो कि व्यक्ति को रोग मुक्त कर सके हमारे देश में आयुर्वेद के नुस्खे सदियों से चले आ रहे हैं। उन्हीं के कारण शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है उसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार हर्बल वाटिका बनाई जाती थी उसी के अनुरूप घर में ही औषधीय पौधे लगे जिससे कि व्यक्ति पौधे के बारे में जागरूक होकर उनसे होने वाले फायदों के बारे में जान सकें और हर घर तक हर्बल वाटिका पहुंचे और लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर पौधों को जीवित रखकर प्रकृति को बचाएं इसी उद्देश्य से औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसे समझाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें यह सोचना है कि प्रकृति हमें क्या देती है उसका ध्यान रखना है और पौधे लगाएं पर्यावरण को शुद्ध बनाएं पौधों को जीवित रखें।
कार्यक्रम में वन संरक्षक रामानंद भाकर ने बताया कि आने वाले 5 वर्षों में 30 करोड़ से अधिक औषधीय पौधों को तैयार कर वितरण किया जाएगा प्रदेश में 1.26 करोड़ परिवारों को 3 बार में 8–8 औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा जिनमें गिलोय,अश्वगंधा, कालमेघ,तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे।
औषधीय पौधों की किटों का किया वितरण,
शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा,उपवन संरक्षक रामानंद भाकर,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंह मीणा ने औषधीय पौधों की किटों का वितरण किया।
डीएम एसपी ने किया वृक्षारोपण,
72वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान सभी ने 50 से अधिक पौधे केंद्रीय विद्यालय परिसर में रोपे।
पौधों में बड़, पीपल, नीम, अमरुद, अशोक के वृक्ष लगाए गए पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंह मीणा ने ली इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने अशोक का वृक्ष लगाया पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य पवन सिंह मीणा उप वन संरक्षक रामानंद भाकर वन अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व बच्चों ने उपस्थित रहकर पौधे लगाएं।
करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,
0 टिप्पणियाँ