उदयपुर में सोमवार को एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्रामीण कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी राजेश खंडेलवाल को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। एसीबी की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी यासिन खान ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पिता की मृत्यु के उपरांत उनकी माता का नाम पेंशन योजना में जुडवाने और पिछले 13 माह का एरियर बनवाने के एवज में ग्रामीण कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी राजेश खंडेलवाल के द्वारा 12 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई।
हांलाकि 2 हजार रूपये पहले दे दिये गये और सोमवार को 10 हजार रूपये देने की बात तय हुई। इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को एसीबी की टीम ने सहायक लेखाधिकारी राजेश खंडेलवाल को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अब राजेश खंडेलवाल के बैंक लाकर्स और घर की तलाशी लेगी।
उदयपुर से भगवान प्रजापत की रिपोर्ट,
0 टिप्पणियाँ