श्रीगंगानगर से राकेश मितवा के खबर।
राज्य सरकार की विफलताओं और किसानों की अनदेखी को लेकर आज श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर राज्य सरकार के खिलाफ विशाल धरना और प्रदर्शन किया गया। प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में आयोजन में नोखा विधायक बिहारी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम, पूर्व मंत्री रामप्रताप, सुरेन्द्रपाल टीटी, विधायक रामप्रताप कासनिया,बलबीर लूथरा, संतोष बावरी सहित भारी संख्या किसान मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ कॉन्ग्रेस और वामपंथी नेताओं के साथ महाराजा गंगा सिंह चौक पर भी किसानों ने भाजपा के इस प्रदर्शन का विरोध किया और काले झंडे दिखाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। भाजपा के विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे भाजपा के एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ किसानों की झड़प भी हुई जिसमें कैलाश मेघवाल के कपड़े भी फट गए, बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए गंगा सिंह चौक से भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
धरना प्रदर्शन में भाजपा ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर कोसा वही वक्ताओं ने कांग्रेस के समर्थन से वामपंथी नेताओं के भाजपा विरोधी अभियान की भी जमकर आलोचना करते हुए कहा कि यह भटके हुए लोग हैं और इस प्रकार से राज्य के सिंचाई मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाना बनाकर केवल भाजपा को निशाना बना रहे हैं। इससे इनकी केवल कुंठा जाहिर हो रही है ।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विरोधी किसानों को चुनौती देते हुए कहा कि कथित किसान नेता किसानों का अहित कर रहे हैं भाजपा सही मायने में किसानों आम जनता की आवाज उठा रही है । प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है चाहे वह किसानों के लिए सिंचाई पानी का मामला हो या आम जनता के लिए बिजली उपलब्ध कराने का मामला, हर मोर्चे पर किसान सरकार से लगातार सिंचाई पानी की मांग करते रहे मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिंचाई मंत्री होते हुए भी किसानों की मांगों का समाधान नहीं कर पाए। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संयुक्त संघर्ष किसान संघर्ष समिति के रूप में कांग्रेस की ए व बी टीम के रूप में काम कर रही हैं और इस प्रकार वे भाजपा के कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल आकर अपना प्रचार पाना चाहती है और राज्य सरकार भी इस में मिली हुई है । राजेंद्र राठौड़ ने कहा के अब राज्य सरकार के असंवेदनशील रवैए को देखते हुए भाजपा हर ब्लाक तहसील और जिला स्तर पर इस प्रकार के आयोजन करेगी और बाद में एक बड़ा विरोध आयोजन जिला मुख्यालय पर करेगी ।
इधर राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा दिए गए आज एकदिवसीय धरने का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन उग्र होता नजर आया जब कुछ लोगों ने एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष से धक्का-मुक्की करके उनके कपड़े फाड़ दिए एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का आरोप है कि वह अपने प्रदर्शन स्थल पर जाने के लिए रास्ता खोज रहे थे इसी बीच एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें जानबूझकर विरोध कर रहे लोगों के बीच भेजा और उनके साथ मारपीट करवाने में वह भी शामिल रहे। इस प्रकार उन पर हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस लिखेंगे।
बाद में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगल डुमरा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किसान संघर्ष समिति के द्वारा इस प्रकार विरोध और लगातार मारपीट करना हर दृष्टि से निंदनीय है। राठौड़ ने सरकार पर प्रहार करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गंग नहर में मात्रा के अनुसार पानी आज तक नहीं मिला, वही लगातार मांग के बावजूद भाखड़ा केनाल का शेयर नहीं बढ़ाया गया, किसानों की कर्ज माफी के नाम पर नाटक सरकार केवल नाटक कर रही है।
0 टिप्पणियाँ