देश के झारखंड राज्य में मॉर्निंग वॉक पर निकले न्यायिक अधिकारी की हत्या और उत्तर प्रदेश में कार से टक्कर मारकर न्यायिक अधिकारी की हत्या के प्रयास की घटनाओं के बाद राजस्थान हाई कोर्ट भी इस मामले में सतर्क हो गया है। 

कोर्ट ने शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी न्यायिक अधिकारी भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपने अधीन जज और मजिस्ट्रेटों  की सुरक्षा का प्रिव्यू करें। इस बाबत हाई कोर्ट रजिस्टार जनरल ने सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पत्र भेजा है। पत्र में जिला न्यायाधीशों से अधिकारियों की सुरक्षा के लिए किये गए प्रयासों की एक सप्ताह में जानकारी मांगी गई है। 

हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि न्यायिक अधिकारी मॉर्निंग वॉक सहित अन्य गतिविधियां पार्क में या अपने निवास के पास की सुरक्षित जगह पर ही करें। यदि किसी को सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस हो तो इसकी सूचना तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरक्षा के लिए जिले के आला पुलिस अधिकारी से बात करेंगे और ऐसे अधिकारियों के बारे में हाईकोर्ट प्रशासन को भी जानकारी देंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट।