राजधानी जयपुर के गलता पहाड़ियों में स्थित आमागढ़ किले का विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में आमने-सामने हुए राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा और विधायक रामकेश मीणा के बाद पुलिस प्रशासन ने यहां दोनों ही पक्षों को पाबंद करते हुए सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने का दावा किया था।
इसके बावजूद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ रविवार अलसुबह पहाड़ियों का लंबा चक्कर काटते हुए आमागढ़ पहुंच गए और वहां मीणा समाज के मीन भगवान का ध्वज फहरा दिया। इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने किरोडी लाल मीणा को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया और सीधे विद्याधर नगर थाने ले गई।इधर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को गिरफ्तार करने के बाद विद्यानगर थाने के पास उनके समर्थकों की भीड़ लग गई है,
हालांकि पुलिस ने आवागमन पर रोक लगा दी है लेकिन शांति व्यवस्था फेल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.बतादे किरोड़ी लाल मीणा ने इससे पहले शुक्रवार को इस मामले में युवा आक्रोश रैली निकालकर 1 अगस्त को आमागढ़ पर ध्वज फहराने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन ने वहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने का दावा किया, जो किरोड़ी के आगे नाकाफी साबित हुआ। वही पिछले दिनों आमागढ़ में मूर्ति तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद वहां भगवा ध्वज फहराया गया था, जिसे विधायक रामकेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर उतार दिया। इसके बाद से ही मीणा समाज के किरोड़ी लाल मीणा और रामकेश मीणा आमने-सामने हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ