जैसलमेर से मनीष व्यास की रिपोर्ट
राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष एवं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन, पंचायत समिति जैसलमेर व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को जैसलमेर समिति का बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत बड़ाबाग में आयोजित हुआ, जो ऐतिहासिक एवं अनूठा रहा, जिसमें मातृ शक्ति ने विशेष सहभागिता दर्ज कराई एवं एक दिवस में इस अभियान में विभिन्न प्रजाति के 1107 पौधों का पौधारोपण किया गया।जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, उप जिला प्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल, पंचायत समिति जैसलमेर की प्रधान श्रीमती रसाल कंवर ने पौधारोपण कर इस अमृत महोत्सव की शुरूआत की।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, युआईटी सचिव अनुराग भार्गव, पंचायत समिति सम के प्रधान तनेसिंह सोढ़ा, पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला परिषद सदस्य हरीश धनदे, उप प्रधान हेमसिंह, ग्राम पंचायत बड़ाबाग की सरपंच श्रीमती जशोदा देवी, अमरसागर सरपंच श्रीमती पूनम कंवर, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मोनिका परिहार, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीं, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, उप वन संरक्षक जी.के. वर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई, अशोक कुमार गोयल, पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी देवकाराम माली, समाजसेवी मेघराज माली, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने भी इस पूनीत अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करवाकर पौधारोपण किया।हर व्यक्ति लगाए एक-एक पौधा, जैसलमेर को बनाएं हरा-भरा
जिला कलक्टर मोदी ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का अभियान चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की इस अभियान के पीछे यह मंशा हैं कि पूरा प्रदेश वृक्षों से हरा-भरा हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह संकल्प लेना हैं कि वे एक-एक पौधा अवश्य ही लगाऐगें वहीं जो पौधे लगाए गए हैं, उनकी पूरी देखभाल कर उसकों वृक्ष का रूप प्रदान करेगे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत बड़ाबाग द्वारा की गई यह वाटिका अपने आप में अनूठी होगी एवं यहां से गुजरने वाला हर देशी-विदेशी सैलानी इस वाटिका को अवश्य ही देखेगा। उन्होंने एक दिवस में इस वाटिका में लगाए गए 1107 पौधे के कार्य की सराहना की, वहीं उन्होंने मातृ शक्ति द्वारा अभियान के प्रति दिखाई गई रूचि की भी मुक्त कंण्ठ से सराहना की।उप जिला प्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल ने कहा कि जैसलमेर जैसे मरूस्थलीय जिले में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व हैं, इसलिए हर व्यक्ति को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना हैं।पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा दिखायी गई रूचि की तारीफ की एवं कहा कि बड़ाबाग में जब यह वाटिका विकसित होगी तो अपने आप में एक मिशाल कायम करेगी। उन्होंने महिला शक्ति से आह्वान किया कि वे इन पौधों की रखवाली में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दे एवं इसका पूरा पालन पोषण करे व समय-समय पर पानी देते रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में कन्या वाटिकाओं को विकसित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बड़ाबाग में इस परिसर में फलदार वाटिका, पोषण वाटिका, हर्बल औषधीय वाटिका, छायादार पादप वाटिका के रूप में विकसित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को इस पूनीत कार्य में विशेष रूचि दिखाने पर अपनी ओर से बधाई दी।समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच देवकाराम माली ने ग्राम पंचायत बड़ाबाग को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन करने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि इस वाटिका को बेहतर ढंग से विकसित कर इसको एक मिशाल बनाएगे।विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने समारोह के अन्त में सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परिसर में औषधीय, फलदार, पोषणीय, छायादार के 1107 पौधे लगाए गए हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सरपंच बड़ाबाग श्रीमती जशोदा देवी के साथ ही देवकाराम माली, मेघराज माली, कल्याणाराम माली, श्रीमती हकीमों, दामोदर परिहार, जेठाराम, रमणलाल, श्रीमती राधादेवी, सवाईराम ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नटवर जोशी ने किया।
0 टिप्पणियाँ